
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
जाकिर अंसारी हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी शुक्रवार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मनोज आर्या जी के आह्वान पर हल्द्वानी जेल में विगत कई दिनों से सजा काट रहे मुजरिम जो कि जुर्माने की रकम ना अदा कर पाने के कारण निरंतर जेल पर ही थे उनकी रिहाई के रिहाई के संदर्भ में श्री मनोज आर्य जी द्वारा किए किए गए आह्वान पर राष्ट्रीय सिख संगत एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त प्रयासों से करीब 6 कैदियों के जुर्माने की रकम का प्रबंध कर उनकी रिहाई तत्काल करवाई गई

इस इस दौरान रिया हुए कैदी अपने अपने निजी निवास स्थानों के लिए रवाना हो गए राष्ट्रीय सिख संगत एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के इस प्रयास की जेल अधीक्षक मनोज मनोज आर्य जी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई सहयोग करने वालों में राष्ट्रीय सिख संगत के जिलाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह बोपाराए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं प्रवक्ता श्री हरजीत सिंह चड्ढा एवं गदरपुर के समाजसेवी गुरचरण सिंह बत्रा जी आदि उपस्थित थे

साथी साथ कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने लोगों से अपील करी है इस करोना वायरस के कठिन दौर पर लोग गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करें और उन तक सहायता पहुंचाएं।
