
रिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआ
रिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआ
हल्दुचौड चौकी प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी में रहने वाले लोगों के बीच जाकर खाद्य पदार्थ वितरित किया

लालकुआं शुक्रवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लागू लाॅकडाउन के बीच हल्दूचौड में शुक्रवार को नगर की कई गरीब बस्तियों में जाकर हल्दूचौड पुलिस ने खद् सामग्रियों को वितरित किया। पुलिस के इस तमगा प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।

यहां हल्दुचौड चौकी प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी में रहने वाले लोगों के बीच जाकर खाद्य पदार्थ वितरित किया। मानवता की सेवा करने वाला कार्य ऐसे समय में किया गया है जब कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बंद का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस पीटती हुई दिखी है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधिकारी उन लोगों के लिए जरूरिती सामान वाट रही हैं जिन्हें बिना मजदूरी किए हुए एक दिन का खाना भी नहीं मिल पाता।

वीओ – चौकी पुलिस ने क्षेत्र के हल्दूचोड, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव एवं नैनीताल बरेली रोड आदि में रहने वाले गरीब लोगों को खाद्य पदार्थों को दिया गया। इस दौरान पुलिस ने काई किलो अटा, चावल सहित तेल के पैकेट वितरित किये
इस मौके गरीब जरूरतमंद महिलाओं ने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें जो आज खाद सामग्री दी है गई है उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार हमारी मदद नहीं करती है भुखमरी के जैसे हालात पैदा हो जायेगें।
