
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी रविवार को भूखे प्यासे कई 100 किलोमीटर का सफर तय कर पहुँचे हल्द्धानी यात्रियों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना , जो लोग रामपुर रोड से अपने घर पहाड़ी क्षेत्रों में जाने के लिये आ रहे है, उनका मेडिकल चेकप अनिवार्यता है लेकिन यात्री इसके लिये पहले उच्चाधिकारियों से अनुमति लेंगे ,उसके बाद फिर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल जायेगा फिर वापस आगे जायेगा , मेडिकल चेकप करना अच्छी बात है वायरस की रोकथाम के लिये इसके लिये यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुये अनुमति पत्र की व्यवस्था STH में ही प्रशाशन बना दे तब यात्रियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा, इस बात पर प्रशाशन को पहल करनी चाहिये जिसके चलते यात्रियों को असुविधा का कोई भी सामना ना करना पड़े अगर यही हाल रहा तो लोग परेशानियों से बचने का रास्ता निकालकर बिना चेकअप करें अपने घर चले जाएंगे इतनी बड़ी लापरवाही जिसका खामियाजा हम सब को भुगतना होगा।

