
रिपोर्टर गोपाल बर्गली धारी भीमताल

भीमताल रविवार को पूरी दुनिया देश विदेश कोरोना वायरस की चपेट में है वही भीमताल के युवा व्यवसाय द्वारा रामलीला मैदान में गरीब असहाय वह मध्यवर्गी परिवार के लोगों को संदीप पांडे देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष राशन सब्जी बांटी गई

मल्लीताल रामलीला ग्राउंड में आदर्श रामलीला कमेटी व भवानीमंडी द्वारा नगर पंचायत के सहयोग से सैकड़ों लोगों को राशन और सब्जी वितरित की गई पुलिस व्यवस्था के बीच सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सब्जी और राशन वितरित किया गया
लेकिन लोग फिर भी लाइन के बीच मैं से सोशल डिस्टेंस को छोड़कर राशन सब्जी लेने के लिए दौड़ रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा इनको सोशल डिस्टेंसिंग मैं रख कर कई सब्जियां व आटा चावल वितरित किए गया

स्थानीय युवकों द्वारा सैकड़ों लोगों को ऐसा आपातकालीन स्थिति में फायदा पहुंचाया गया जिसे स्थानीय लोगों ने भी सराहा युवा पीढ़ी ने यह संदेश देना चाहे कि हर कोई इस पहल में इन गरीब असहाय लोगों की मदद कर सकता है उनका कहना है कि आपातकालीन स्थिति तक यह सेवा उनकी चलती रहेगी।
संदीप पांडे देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष भीमताल
