
क्राइम रिपोर्टर जावेद हुसैन ज़ैदी की रिपोर्ट रामपुर यूपी.
.रामपुर में डीएम बोले-दवाओं की होम डिलीवरी करें विक्रेता
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने लॉक डाउन के दौरान लोगों को दवा की आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही दवा की होम डिलीवरी करने के आदेश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में शहर के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर जनपद में लॉक डाउन के दौरान दवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में डोर टू डोर वितरण कराने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि सभी होलसेल व रिटेलर मांग के आधार पर दवाइयों की आपूर्ति रामपुर मार्ट के माध्यम से होम डिलीवरी कराएं।
रामपुर मार्ट के माध्यम से ही विभिन्न खाद्य सामग्री, दवाइयां एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से महिलाओं की उपयोग में आने वाली जरूरी वस्तुओं की भी होम डिलीवरी कराने की दिशा में कार्य किया गया है। इसलिए सभी रिटेलर यह सुनिश्चित करें कि सेनेटरी पैड सहित अन्य जरूरी वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराएं इसके साथ ही दवा विक्रेता यह भी ध्यान रखें कि दुकान पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवाइयों की होम डिलीवरी होनी चाहिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

