
रिपोर्ट : मोहम्मद उस्मान अंसारी
उप जिलाधिकारी ने मारा ग्राम कुबरपुर सिसैया कोटा धारक के घर छापा
ग्राम कुबरपुर सिसैया छापामारी के दौरान छोटे हाथी में सरकारी बारदाना और कुछ गेहूं के कट्टे मौजूद मिले जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने कोटा धारक की शिकात डीएम तक पहुंचाने की बात कही सरकारी राशन का मिलान कर कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही वही कोटा धारक की हुई छापेमारी को लेकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट और उनकी टीम मौके पर ही मौजूद वही सिसैया आम जनता ने बताया है कि यह कोटा अमरजीत के नाम पर है और यूज़ कोटे का माल ना मालुम उप जिलाधिकारी को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पहुंचकर की कार्रवाई

