
जावेद हुसैन जैदी रामपुर उत्तर प्रदेश
ओवररेट बेचा जा रहा था रिफाइंड 30 हजार का पड़ा जुर्माना
रामपुर शनिवार को धमोरा गांव में एसडीएम मिलक ने किराना स्टोर की थोक की दो दुकानों पर छापेमारी की। यहां ओवररेट सामाने बेचने पर एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए दोनों दुकानों पर तीस हजार रुपये का जुर्माना भी डाला है। मामला चौकी क्षेत्र के धमोरा गांव का है।
धमोरा में संतोष गुप्ता और शकील की चौराहे पर किराना स्टोर की दुकानें हैं। लॉक डाउन के चलते सरकार ने दुकानों से जरूरी सामान के लिए सुबह ग्यारह बजे तक खुलने के निर्देश दिए है। जिसका दुकानदार गलत फायदा उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों से ओवर रेट पर समान बेचने की लगातार सूचना मिल रही थीं। जिसके चलते उपजिलाधिकारी ज्योति गौतम ने फोर्स और कमर्शियल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ छापेमारी की तो सामान रेटों से ऊपर दिया जा रहा था। जिसके चलते कार्यवाही करते हुए संतोष गुप्ता पर 25 व शकील पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है। उपजिलाधिकारी डॉक्टर ज्योति गौतम बताया कि ओव रेटों की शिकायत लगातार मिल रही थी। छापेमारी में दोनों दुकानों पर तीस हजार का जुर्माना लगाया है।

