
क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
बैंकों में लगी लम्बी कतारें नही हुआ शोशल डिन्टेन्स का पालन

आज कई दिनों के बाद खुले बैंक पैसे निकालने वालों की लगी लंबी लंबी कतारें आज बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 आज़ाद नगर मैं बैंक ऑफ बड़ौदा मैं पैसे निकालने वाले खाता धारको की लगी लंबी-लंबी कतारें वहीं दूसरी ओर खाताधारकों के द्वारा नहीं किया गया सोशल डिस्टेंस का अनुपालन साथ ही बगैर मास्क के भी कई लोग लाइनों में खड़े दिखाई दिए जहां एक और शासन प्रशासन और समाचार पत्रों पत्रों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की दिशा में मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें अधिक भीड़ एकत्र ना करें कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर खड़े रहें वहीं दूसरी ओर आम जनता सारे नियमों को धता बताकर नहीं कर रही नियमों का पालन क्या ऐसे रोक पाएंगे संक्रमण वहीं दूसरी ओर चोरगलिया रोड के धर्म कांटे के पास एक मिनी बैंक में देखा गया कि ना ही तो सोशल डिस्टेंस था ना ही चेहरे पर मास्क और ना ही कोई सुरक्षा नियम बुजुर्ग बच्चे एवं महिलाएं लगे थे लाइनों में शासन प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी आम जनता नहीं है नियमों को मानने को तैयार
