
रामपुर में वाहन रोकने को पुलिस ने की बैरिकेडिंग
रामपुर शानिवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। दो दिन में ऐसे लोगों पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब पुलिस ने शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग और गति अवरोधक लगाकर नाकेबंदी की है। हालांकि जनपद में कोरोनावायरस का कोई केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन इसका खौफ बरकरार है। पड़ोसी जनपदों में पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसलिए सीमा पर सख्ती की जा रही है। शहर में सुबह और शाम को लोग घरों से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। तमाम लोग निकल कर सड़कों पर भी आ जाते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती कर रही है। दो दिन से उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शहर और जिले भर के थानों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। साथ ही ऐसे लोगों की आवाजाही रोकने के लिए शहर के कई मुख्य चौराहों और सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है और गति अवरोधक लगाए गए हैं, ताकि कोई वाहन इधर से उधर बिना जरूरत के ना जा सके।

