
रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल
कोई भी भूखा_ना_सोएमदद के लिए वन्दे मातरम् ग्रूप द्वारा राशन वितरण किया गया
हल्द्वानी शानिवार को जीतपुर नेगी रामपुर रोड, लालदाट में असहाय एवं मज़दूर लोग लॉकडाउन के कारण आजीविका के साधन ना होने से स्वयं का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हैं।

ऐसे में उनकी मदद के लिए वन्दे मातरम् ग्रूप द्वारा राशन वितरण किया गया ! तरफ कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का संक्रमण अपना दान डम मचा रहा है दिन बा दिन हिंदुस्तान में बढ़ती संख्या सोच का विषय है जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है कोरोना वायरस के चलते गरीब मजदूर लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है जिसको देखते हुए वंदे मातरम ग्रुप द्वारा राशन गरीबों को दिया जा रहा है
जिसके चलते उनको कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े जिसकी भी जो जरूरत है उसको पूरा करें आज की सेवा प्रमोद बिष्ट जी के द्वारा दी गई जिसके चलते लोगों ने उन्हें काफी सराहा और दुआएं भी दी।साथ ही शैलेन्द्र सिंह दानू, भावना आर्य, अक्षत पाठक मनीष कुल्याल, धीरज नेगी आदि लोग शामिल रहे।
आप भी जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आये ! जिससे गरीब समाज का भला होगा
