
रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल
संग्रह स्थान हिन्दू धर्मशाला में मोदी रसोई का निर्माण किया गया
भाजपा नगर हल्द्वानी द्वारा आज आठवें दिन भी अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के संयोजन में 976 मोदी टिफिन का वितरण किया गया। साथ ही भोलानाथ गार्डन में 5 परिवारों को मोदी किट (राशन) भी वितरित किया गया

भाजपा नगर हल्द्वानी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा उन लोगों को चिन्हित कर जिनके पास ना ही राशन कार्ड और ना अभी तक कोई मदद पहुंची है आज सहित 16 वार्डों में 46 जगहों पर जो गरीब असहाय

और ज्यादातर बाहर से आए लोगों को मोदी टिफिन द्वारा भोजन पहुँचाया।
संग्रह केंद्र हिन्दू धर्मशाला में भोजन निर्माण कर व्यवस्था की जा रही है
संग्रह स्थान हिन्दू धर्मशाला में मोदी रसोई का निर्माण किया गया है जब तक यह लाॅक डाउन जारी रहेगा मोदी रसोई काम करती रहेगी। सहयोग हेतु केसरवानी युवा समिति व जितेंद्र मेहता जी का धन्यवाद और सभी दान दाताओं व कार्यकर्ताओं का भी आभार।
शिवाजी शाखा के स्वयंसेवकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। गरीब असहाय लोगों के घरों तक मोदी किट (राशन) पहुंचना शुरू हो गया है इसलिए मोदी टिफिन वितरण कार्य धीरे-धीरे कम हो रहा है।आज सेवा में कन्हैया जायसवाल जी, जितेंद्र मेहता जी, प्रताप रैक्वाल जी, मधुकर श्रोत्रिय जी, देवेश अग्रवाल जी, निशुल अग्रवाल जी, अरुण गुप्ता जी, प्रतीक अग्रवाल जी, संदीप गुप्ता जी, पंकज अधिकारी जी, अजय अग्रवाल जी, मयंक गुप्ता जी, अनूप टंडन जी, अतुल जायसवाल जी, दिलीप केसरवानी जी, संदीप भोज जी, अमित केसरवानी जी, अंकित अग्रवाल जी, योगेश राजौर जी, प्रदीप यादव जी, राजेंद्र सुयाल जी, कमलेश जोशी जी, मनीष पाल जी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
