लालकुआं नगर में कोरोना को लेकर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एंव खुफिया तंत्र पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है
लालकुआं नगर में कोरोना को लेकर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एंव खुफिया तंत्र पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है शायद यही वजह है कि लालकुआं में अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है पुलिस चेकपोस्ट, हल्दुचौड़ चौकी से लेकर चीता मोबाइल और अब सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। आंकड़ों की अगर बात करें तो लालकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 365 लोगों को क्वॉरेंटाइन करा गया है। वही लॉक डाउन के तहत कानूनी कार्यवाही में अब तक 13 मुकदमें आईपीसी की धारा 188, 270, 270 के तहत पंजीकृत किए गए हैं साथ ही छोटे बड़े मिलाकर कुल 61 वाहन सीज किए गए हैं जबकि 135 वाहनों का पुलिस एवं एमवी एक्ट में चालान किया गया है।