
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोरोना वायरस के बढते संक्रमण व खतरे को देखते हुए नगर में वार्ड 7 के सभासद हरीश मेहरा ने मंगलवार को नगर के वार्डो सहित नगर पंचायत सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मियों रेडी ठेला बालो को मास्क वितरण किये गए है। सभासद हरीश मेहरा द्वारा वार्डो में मास्क वितरण कराया गया है।मेहरा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए महिला समूह से कई सौ मास्क तैयार कराया गया है। उन्होंने महिला समूह द्वारा तैयार किये गये कपड़े के मास्क का वितरण मंगलवार से प्रारंभ भी कर दिये हैं। वार्ड सभासद हरीश मेहरा ने वार्डो में घर घर जाकर लोगो को मास्क वार्ड के लोगों तक यह मास्क पहुंचाना शुरू कर दिये हैं। ताकि जरूरी कार्य से निकलने वाले सदस्य मास्क लगाकर घर से निकले जिससे स्वयं के सुरक्षा में सहायता हो।


नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने भी नगर में हर एक समस्याओं से अवगत होकर सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों से संपर्क कर उनके कार्यो की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। किसी वार्ड में किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है वार्डो के नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है।और हर एक वार्ड में सेनिटाइजर का भी छिड़काव कराया जा रहा है
