
रिपोर्टर अतुल अगरवाल
बनभूलपुरा के लोग कर रहे है है नियमो का पालन…
शासन एवं प्रशासन के द्वारा पाक महीना रमजान के मद्देनजर आज 22 अप्रैल को बनभूलपुरा क्षेत्र के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके सेक्टर 3 एवं सेक्टर 5 में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 3 घंटे की छूट क्षेत्र के लोगों को अति आवश्यक वस्तुएं खरीदने हेतु ढील दी गई , साथ ही जिला अधिकारी महोदय के द्वारा कल घोषणा की गई थी के रमजान के मद्देनजर जनता को 22 एवं 23 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक अति आवश्यक वस्तु खरीदने हेतु ढील प्रदान की जाएगी और साथ यह भी कहा गया था यदि हालात सही रहते हैं तो 24 एवं 25 तारीख को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के पांचों सेक्टरों में समय अनुसार ढील दी जाएगी

आज 22 तारीख को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ढील के दौरान आम जनता अपनी अति आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करती नज़र आई साथ ही सबने नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखा , और साथ ही अति आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर , समय से अपने अपने घरों में पहुंच गए
जिन सेक्टरों में आज कर्फ्यू एक दो जगह जैसे रेलवे बाजार में दूध वाले एवं कुछ लोगो के द्धारा नियम तोड़ने की कोशिश की लेकिन व्हा तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा ऐसे वक्तियो को नियम का पालन करने की हिदायत देकर वापस भेजा गया बाकी स्थानों पर कर्फ्यू ढील के दौरान सभी लोगों ने शांतिपूर्ण खरीदारी कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते दिखाई दिए और अपना सहयोग भी दिया
