
रिपोर्टर : पंकज सकसेना
हल्द्वानी में कार में अवैध कच्ची शराब बेचता पकड़ा गया युवक…
हल्द्वानी में आज वाहन संख्या UK04 CB5410 सुपर कैर्री टर्बो से सूरज पाल पुत्र पप्पूराम निवासी हरिपुर नायक कुसुमखेड़ा थाना मुखानी से 25 पाउच कच्ची शराब

मोहन मौर्य पुत्र भगवानदास निवासी फार्म नंबर 3 डहरिया थाना हल्द्वानी से 25 पाउच कच्ची शराब के साथ हरिपुर जमनसिंह तिराहा रामपुर रोड से पकड़ा गया अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम ,188/269/270 आई. पी. सी. 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियमअभियोग पंजीकृत
एस आई रमेश पंत
कॉन्स्टेबल अनिल टम्टा
कॉन्स्टेबल हीरा बिष्ट
