
रिपोर्ट : अरशद अंसारीकोरोना वायरस के चलते रमजान को लेकर श्री अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने अभी-अभी बयान जारी किया है।की सभी जनपदों में धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर ये तय हुआ है । जिसमें बताया है

कि मस्जिदों में अजान को लेकर जिलाधिकारी एवं एसएसपी अपनी सहमति धर्मगुरु के साथ मीटिंग कर दे सकते हैं। साथ ही अपने बयान में कहा है 10 परसेंट बोलियम पर ही मस्जिदों में सुबहो,शाम को सायरन बजा सकते हैं। किसी भी तरीके से मस्जिदों के अंदर या बाहर सामूहिक तरीके से नमाज या इफ्तारी नही होगा ।
सब अपने-अपने घरों में ही रोजा इफ्तार और नमाज पढ़ेंगे साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखेंगे।











