ओखलकांडा अज्ञात शरारती तत्वों ने 4 वाहनों को किया आग के हवाले आग लगने से गाँव में मच हड़कम्प…
ओखलकांडा के गांव डालकन्या (नगर) से है। अज्ञात शरारती तत्वों ने 4 गाड़ियों को जला कर राख कर दिया । आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे के बाद पूरा गांव सहमा हुआ है। आखिरकार क्यों हो रहा है ऐसा कौन है इस सब का जिम्मेदार है।प्रशासन को खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं
जब ये लोग घरों को भी आग हबाले देंगे।
ग्राम सभा डालकन्या के तोकलगर मैं बदमाशों ने 4 गाड़ियों को किया आग के हवाले इस घटना के बाद गांव वाले सहमें हुए हैं प्रशासन को चाहिए बहुत लोगों की रक्षा करें जिससे गांव वालों के मन से यह होजाये के हम सुरक्षित है