
रिपोर्टर अतुल अगरवाल
हल्द्धानी के व्यापारियों एवं जनता के लिये कही घातक न बन जाये ये लोग
महामारी करोना वायरस संक्रमण रोकने के मद्देनजर भारत सरकार एवं राज्य सरकार और शासन प्रशासन के द्वारा संक्रमण वायरस रोकने की दृष्टि से जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है जिससे कोई भी व्यक्ति न ही दूसरे शहर या राज्य से ज़िले के शहर में आ सके और न ही यहां से बिना अनुमति कही बाहर जा सके कई इलाकों में लगा दिया गया है कर्फ्यू संक्रमण न फैले सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थान , मौल अन्य संस्थानों को पूर्णता बंद कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी चोरी-छिपे रास्तों से दूसरे राज्यों से शहर में पहुंच रहे बाहरी लोग आज मंगल पड़ाव स्टेट दुकानों के बाहर लगी देखी भीड़ रिपोर्टर के द्वारा पूछे जाने पर इन महिलाओं ने बताया यह लोग उत्तर प्रदेश से यहां आए हुए हैं

और यहां पर लाइन नंबर 17 के आसपास इलाकों में रहते हैं जब इनसे मालूम किया गया कि क्या आपने पुलिस थाने में अपना नाम दर्ज कराया है या सत्यापन कराया है तब इन महिलाओं ने बताया नहीं हमने कोई सत्यापन नहीं कराया है ना ही पुलिस को इसकी जानकारी दी है कि हम भारी राज्य से आकार हल्द्वानी में रह रहे हैं क्या इन लोगों का मेडिकल टेस्ट नहीं होना चाहिए साथ ही व्यापारियों ने बताया कि यह लोग दुकानों के अंदर भी आ जाते हैं आने वाले ग्राहकों से पैसे इत्यादि की मांग करते हैं कई बार यह भी देखा गया है कि यह लोग उपभोक्ताओं के हाथ से समान भी छीन लेते हैं इन लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं इनमें से किसी भी व्यक्ति के मुंह पर ना ही तो मास्क है ना ही कोई सोशल डिस्टेंस की दूरी यह लोग झुंड में रहते हैं समय समय पर पुलिस द्वारा इनको हटाया जाता है लेकिन कुछ समय पश्चात ये सभी लोग झुण्ड की शक्ल में फिर बाजार छेत्र में आ जाते हैं सबसे बड़ा सवाल इनमें से किसी की भी मेडिकल जांच नही है यदि कोई व्यक्ति बीमार हो उसकी जानकारी न होने के अभाव में शहर की लिये समस्या पैदा कर सकती हैं
