
क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए इस दौरान स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर इकट्ठा होते हैं। लेकिन इस बार सोने की लेन देन करने वाले व्यापारियों के लिए अक्षय तृतीया का दिन वरदान साबित नहीं होगा। कोरोना संकट के चलते हुए लॉकडाउन के कारण लोग न तो मार्केट में सोने-चांदी की खरीदारी के लिए जा पायेंगे और न ही शादी ब्याह जैसे कई शुभ कार्य इस दिन हो पायेंगे।
अक्षय तृतीया का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन किये गये कार्यों में सफलता हासिल होती है। इसलिए बड़ी संख्या में शादी ब्याह, नये व्यापार की शुरुआत, गृह प्रवेश जैसे कई शुभ कार्य इस दिन किये जाते हैं। अक्षय यानी जिसका क्षय न हो सके। यहीं कारण है कि इस दिन किये गये कार्यों में अक्षय फल प्राप्त होता है। सूर्य और चंद्र इस दिन अपने उच्च प्रभाव में होते हैं।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि विश्व से अतिशीघ्र इस कोरोना महामारी से हम विजय प्राप्त करे।
हम ईश्वर से देशवासियों की समृद्धि और सुख शांति की प्रार्थना करते हैं।

