
हल्द्वानी शनिवार को मसीहा बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं रोटी बैंक युवाओं द्वारा जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करके लोगों की सहायता कर रहे हैं रोटी बैंक के युवा सभी धर्मों के लोगों का ध्यान रखकर दवाई राशन रुको खाना दिन रात लगातार काम करके लोगों की मदद कर रहे हैं

वहीं कई फिल्म जगत के अभिनेता यशपाल शर्मा ने उनके काम को सराहा और सराहना करते हुए रोटी क्लब का आभार व्यक्त किया रोटी क्लब के अध्यक्ष तरुण सक्सेना का कहना है कि हमारी टीम हर रोज लगभग 1500 से 2000 भूखी और बेसहारा लोगों को खाना खिलाती है
और लगभग 300 परिवारों को हर रोज राशन बांटती है तरुण सक्सेना ने बताया हमारी सॉफ्टवेयर पर लोगों की दिक्कतें आती हैं लोग हमें अपनी परेशानी बताते हैं उसके बाद हमारी टीम सर्वे करके लोगों को राशन और भोजन पहुंचाती है
हम लोग पिछले 2 वर्षों से लगातार रोडवेज रेलवे स्टेशन मलिन बस्तियों में भूखे और बेसहारा लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं मैसूर के पैसे नहीं हमारे पास भी नहीं
