
बिजली विभाग की गली के वजह से गयी वक व्यक्ति की जान…
धारूपुर वह कर्मचारी नहीं था और जिस सज्जन की ड्यूटी परिचालन में थी उन्होंने खुद स्विच ऑफ किया ट्राली नहीं निकाली और साथ ही साथ पावर हाउस से 2 किलोमीटर दूर 11000 की एक लाइन को बनवाने के लिए इसको चढ़ा दिए खुद घटनास्थल पर यह ससुर महोदय मौजूद थे स्विच ऑफ करके उसकी मोटरसाइकिल से उसी के साथ जहां घटना हुई है उस समय वह मौजूद थे

उस लाइन में उसमें विद्युत प्रवाह था और यह दुर्घटना हो गई इस प्रकरण पर नजर रखी जा रही है वहां के साथियों से संपर्क भी बनाया गया है जो भी स्थिति होगी उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी और जहां आप साथियों के मदद की आवश्यकता होगी वह भी बताया जाएगा घटना होने पर सबसे पहले मुझे बताना चाहिए अगर पता लग जाती है तुरंत बात तो जो भी तात्कालिक कार्यवाही है वह शुरू कर दी जाती है फिलहाल आप लोग जिस तरह की चिंता जता रहे हैं और किसी साथी के प्रति संवेदना कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है यही हमारी संगठन की शक्ति है यही हमारी एकता की ताकत है और इसी से हमारी इंसानियत को बल मिलता है आपका साथी हेमंत नंदन ओझा
