लॉक डाउन चलते अब्दुल मतीन सिद्दीकी गरीबों के लिए मसीहा साबित………
हल्द्वानी लॉक डाउन चलते बनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से घर घर मदद पहुंचा रहे हैं।जब से भारत के अंदर कोरोना वायरस का कहर ढाया है और पूरे भारत में लोग डाउन हो गया जिसके चलते कई राज्यों के लोग दूसरे राज्यों में फंसे है जिसके बाद अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से अपील की थी दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर बिहारी लेबर क्लास के लोग किसी भी कारण से भूखे ना रहे
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी रमजान का मुकद्दस महीना शुरु हो गया है ! जिसके चलते कोई भी भूखा ना सो पाएगा ना कोई रह पाएगा ! क्योंकि गरीबों के मसीहा अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने रमजान के आने से पहले ही तैयारी की है ! ताकि रमजान में घर घर राशन जा सके बिना किसी दिखावे के बिना किसी को रुसवा करें ! बिना फोटो लिए होम डिलीवरी करा रहे हैं। गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं !
कोरोना वायरस का कहर पूरे देश-विदेश विदेश में छाया हुआ है ! पूरे भारत में लोग डाउन हो गया है ! जिसके चलते कई गरीब असहाय लोगों के पास रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं ! जिसके चलते अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने आगे आकर उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए घर घर राशन पहुंचाने का संकल्प लिया है ! गरीब बेसहारा असहाय लोग को घर घर अपने कार्यकर्ताओं की मदद से मदद करते देखे जा रहे हैं ! एक तरफ कारोबार की दिक्कत दूसरी तरफ लोगों के पास रोजी रोटी का कोई भी साधन नहीं है ! जिसके चलते कई लोग भूखे सो जा रहे हैं !
लेकिन अब ऐसा नहीं क्योंकि मतीन सिद्दीकी ने संकल्प लिया है ! कि मैं किसी को भी भूखे नहीं रहने दूंगा ना ही सोने दूंगा ! जहां तक बन पाएगी मैं हर संभव उन लोगों की मदद करूंगा ! जो लोग डाउन के चलते इस परेशानी को झेल रहे हैं ! अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर राशन पानी पहुंचा कर उनका मनोबल बढ़ाया ।
अब्दुल मतीन सिद्दीकी, भाई जावेद सिद्दीकी, बेटे उमेर मतीन, विक्की खान,आदि लोगो ने गरीब बेसहारा असहाय लोगों के घर-घर जा कर मदद पहुंचा रहे हैं।