कोटाबाग। रविवार को रेशम विभाग द्वारा कोटाबाग के नोदा और सेलसिया ग्राम सभाओं में कोकून की बाजार लगाकर रेशम फैडरेशन द्वारा खरीददारी की गई।इस वर्ष लाकडाउन के चलते अन्य राज्यों के व्यापारियों के नहीं पहुंच पाने के कारण कीटपालकों द्वारा उत्पादित कोकून को रेशम फैडरेशन द्वारा सोशल डिस्टैंन्स का ध्यान रखते हुए बड़ी बाजारो को स्थगित कर ग्राम सभा स्तर पर छोटी बाजारों के माध्यम से खरीददारी की जा रही है।कोया बाजार का आयोजन उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फैडरेशन के निदेशक (डायरेक्टर) रेवाधर बृजवासी की देखरेख में कराया गया। निदेशक रेवाधर बृजवासी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन की संकट की इस घड़ी में कीटपालकों द्वारा अव्वल किस्म का कोया तैयार किया गया है। इसलिए कीटपालकों का उत्साह वर्धन के लिए कोकून के मूल्य के साथ कीटपालकों को बोनस भी वितरित किया जा रहा है। कोया बाजार में रेशम विभाग के प्रधान सहायक श्री विनोद कुमार, रेशम निरीक्षक श्री रोमिल पाण्डे ,विमल कुमार, नवीन चन्द्र पंत अखिलेष प्रसाद,मनोज डांगी आदि ने विभागीय सहयोग किया। एवं लगभग 50कीटपालकों द्वारा ग्रामीण स्तर पर आयोजित कोया बाजार में प्रतिदिन कोया विक्रय किया जा रहा है।