
रिपोर्टर : जफर अंसारी
लॉकडाउन : के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने आज नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के संवेदनशील बॉर्डर का निरीक्षण किया साथ ही नगर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। बताते चलें कि लॉक डाउन का पालन करवाना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है

जिसके लिए लगातार पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। वही लालकुआं पहुंचे पुलिस कप्तान सुनील कुमार मीणा ने बताया कि यहां रेड जोन से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है इसके अलावा बिना बताए अनाधिकृत रूप से शहर में आने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का फायदा उठाकर अवैध शराब का काम करने वालों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
