देहरादून ब्रेकिंग। देश मे अब तक हजारों को मौत के मुंह में पहुंचने वाले कोरोना वायरस उत्तराखंड में भी कुछ दिनों में कोरोना संक्रिमत मामले बढ़े है । मंगलवार उत्तराखंड में तीन मरीजो में कोरोना संक्रिमत की पुष्टी हुई है एम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती 56 बर्षीय महिला एक स्टाफ समेत aiims ऋषिकेश में आए इन मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है

इसे लगाकर अब तक पूरे प्रदेश में 54 लोगो मे कोरोना की पुष्टी हो चुकी है । हालांकि इनमे से 34 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है । जिसके बाद प्रदेश में एक्टिंग कोरोना की संख्या 20 रह गई है उत्तराखंड प्रदेश में अच्छी बात यह रही
की कोरोना मृत्यु दर शुन्य है।
