
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में दो व्यापारियों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर भेजा 14 दिन के लिए कोरनटिन सेंटर
हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये अपने प्रतिष्ठान खोल कर रहे थे करोबार जिससे संक्रमण फ़ैलने की प्रवल स्तिथि के मद्देनजर बाजार में चेकिंग अभियान के तहत दौरान मीरा मार्ग में हैप्पी क्रोकरी एवं सदर बाजार में छोटू मूर्ति कला की दुकानें खुली पाई गई जिसमें हैप्पी क्रोकरी वाले का नाम सलीम रजा पुत्र स्वर्गीय रवीरज़ा रजा खान लाइन नंबर 10 वार्ड नंबर 25 बनभूलपुरा आजाद नगर एवं दूसरा व्यक्ति जिसका नाम शुभम कश्यप पुत्र प्रेमपाल कश्यप निवासी निकट सरगम सिनेमा रामपुर रोड लॉक डाउन और धारा 144 के तहत दुकानें खोल कर रहे थे

सामान की बिक्री में 188 धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों को 14 दिन के कॉरन टाइम के लिए हल्द्वानी स्टेडियम भेज दिया गया बजाज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मंगलपुरा चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी सह प्रभारी उमेश सिंह रजवार कॉस्टेबल चंदन सिंह मेहरा कॉस्टेबल हितेश वर्मा मौके पर मौजूद थे जिनके बाजार क्षेत्र में प्रभारी गस्त दल के द्वारा लगातार गस्त जारी है
