
रिपोर्टर शाहनवाज मालिक
ब्रेकिंग न्यूज़

बॉलीवुड व हॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान का 53 साल की उम्र हुआ निधन
इरफान खान भारतीय फिल्म अभिनेता थे और वे बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे वे अपने हॉलीवुड फिल्मों में किए गए कामों की वजह से भी जाने जाते थे उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है दर्शक ऐसा मानते हैं कि वे अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते थे और यही उनकी विशेषता भी हैा वे लीक से हटकर फिल्में करने की वजह से मशहूर थे
पृष्ठभूमि-
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को एक मुस्लिम परिवार में जयपुर में हुआ था
पढ़ाई-
इरफान खान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कालरशिप प्राप्त हुई थी
शादी-
इरफान की शादी सुतापा सिकदर से हुई जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- बाबिल और आर्यना
करियर-
उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्स से हुई थी अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सलाम बाम्बे’ से एक छोटे से रोल के साथ हुई इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्हें ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्स’ जैसी फिल्मों से मिली
