
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में मित्र पुलिस ने कायम की मित्रता की मिसाल मोटाहल्दु क्षेत्र में एक महिला के अस्वस्थ होने की सूचना 108 पर दी गई जिसके तत्पश्चात 108 के द्वारा महिला मरीज को वाहन द्वारा महिला हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया महिला के साथ एक बुजुर्ग महिला आई थी महिला को इलाज के उपरांत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन लॉक डाउन के चलते 5 घंटे इंतजार करने के बाद भी घर पहुंचने तक कोई भी साधन उपलब्ध न हो सका महिला के द्वारा हॉस्पिटल से एंबुलेंस या विभाग के किसी वाहन की मांग की गई लेकिन महिला से यह कहां गया कि 108 वाहन की सुविधा मरीज को घर से हॉस्पिटल तक लाने की है

घर वापस ले जाने की सुविधा 108 नहीं देता है 5 घंटों से परेशान महिला सिन्धी चौराहे पर पहुंची वहां मौजूद पुलिसकर्मी को अपनी व्यथा सुनाई जिसके बाद पुलिसकर्मी के द्वारा पहले उन को भोजन कराया गया तत्पश्चात पुलिसकर्मी के द्वारा हल्द्वानी कोतवाल से बात की गई हल्द्वानी कोतवाल एवं पुलिसकर्मी के द्वारा मरीज के लिए एक वाहन की व्यवस्था कराई गई जिसके उपरांत महिला अपने मरीज को लेकर घर पहुंची वहीं दूसरी ओर आज नैनीताल से बिहार जाने के लिए छह व्यक्ति नैनीताल से हल्द्वानी पैदल पहुंचे इन व्यक्तियों को हल्द्वानी स्टेडियम में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया जिसके उपरांत शाम लगभग 7:00 बजे अधिकारियों के द्वारा यह बोलकर छोड़ा गया कि आप नैनीताल जाइए आप नैनीताल जिले की सीमा से बाहर नहीं जा सकते जिस पर व्यक्तियों ने कहा हमारे पास कोई वाहन सुविधा नहीं है इस वक्त कैसे जाएं लेकिन अधिकारियों का यही कहना था नैनीताल से आये हो नैनीताल ही जाये ।
