
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में लगातार किया जा रहा है लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन जिसको देखते हुए आज पुलिस प्रशासन हुआ सख्त शासन प्रशासन के द्वारा प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अति आवश्यक वस्तुएं खरीदने हेतु लॉक डाउन में राहत दी गई है

लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे लॉक उल्लंघन करने वाले जिसको लेकर आज मंगल पड़ाव चौकी के पास ऐसे वाहनों को रोका गया जो कि दोपहर 1:00 बजे के बाद दो पहिया वाहन पर डबल सवारी बिना हेलमेट एवम चार पहिया वाहन बिना अनुमति के निरंतर आवाजाही कर रहे थे मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी एवम सह पुलिस कर्मी एन सी सी के कैडेटों के द्वारा ऐसे वाहनों को रोक चेकिंग अभियान चलाया गया इसके पश्चात वाहनों के चालान भी काटे गए और सख्त हिदायत दी गई कि दोपहर 1:00 बजे के बाद बेवजह घरों से बाहर ना निकले 1:00 बजे के बाद यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह वाहनों पर घूमता पाया जाता है तो पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
