
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
थाना बनभूलपुरा के एस आई सुशील कुमार, एस आई मंगल नेगी, एसआई कुसुम रावत, एस आई संजीत राठौर मनोज यादव के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र का दौरा कर सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर हालचाल जाने और साथ ही सीनियर सिटीजन को मास्क एवं राशन की किट वितरित की गई बनभूलपुरा थाने के एस आई सुशील कुमार का कहना है

कि हमको अपने सिटीजनों एवम बुजुर्गों का भी खास ख्याल रखना चाहिए साथ ही समय-समय पर उनकी कुशलक्षेम पूछते रहना चाहिए और सीनियर सिटीजन की मदद के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए इसी मुहिम को लेकर आज थाना बनभूलपुरा पुलिस कर्मियों के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंचकर 53 सीनियर सिटीजनो से मिलकर हाल-चाल की जानकारी ली एवम सभी मास्क वितरित कर राशन किट भी वितरण की गई
