
उप संपादक ज़ाकिर अंसारी
कर्फ्यू हटाने को लेकर जिला आधीकारी ने की बैठक 3 मई से होगा कर्फ्यू समाप्त
बनभूलपुरा में जैसा कि आपको बता दें जिलाधिकारी सावन बंसल द्वारा शुक्रवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई जिसमें कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा से 3 मई से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा ।

कर्फ्यू हटने के साथ-साथ ही सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक की आवश्यक सेवाओं की मिलती रहेगी छूट एक चीज और आपको बताते चलें जैसा कि बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था जो कि कल 3 तारीख को हटा दिया जाएगा और साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी हटा दी गई है। अब पीएसी और पुलिस के जवान ही बनफूल पुरा क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं ।थाना अध्यक्ष सुशील कुमार की निगरानी में ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र का मुआयना किया गया है जिसमें थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र पर ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जो कि सही पाया हर जगह शांति दिखी।साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें कैमूर स्टेशन और इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान टुकटुक और टेंपो का यातायात उल्लंघन और सवारी ढोने के आरोप में सीज भी किया गया कई वाहनों का चालान भी किया गया शासन के निर्देशों के बावजूद बाइक पर दो दो लोग सवारी कर रहे थे । कई लोग वापस भी भेजे गए । आप पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र का घर बैठे मुआयना कर सकते हैं साफ-साफ फुटेज में देख सकते हैं । पहले की तरह लोग कम ही घर से बाहर रहे हैं । साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं। जिसके चलते कल 3 तारीख को बंद भूल पूरा क्षेत्र से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा
कर्फ्यू हटाने को लेकर जिला आधीकारी समाप्त उप संपादक ज़ाकिर अंसारी
