रिपोर्ट जावेद हुसैन ज़ैदी
बिलासपुर के उपजिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी जयराम ने नगर में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चौराहा, माटखेड़ा रोड, रामपुर-रुद्रपुर मार्ग, मुहल्ला डाम कालोनी, शीरी मियां, साहूकारा, भट्टी टोला आदि मुहल्लों में भ्रमण किया। इसी बीच भाखड़ा डाम से निकलने वाली नदी में बड़ी संख्या में युवक लॉकडाउन का उल्लंघन कर नहा रहे थे। अधिकारियों ने दो युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने उठक-बैठक लगवाकर युवकों को छोड़ दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, कस्बा चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा के अनुसार चेकिग अभियान के दौरान छह वाहनों के चालान कर उसने पांच हजार का समन शुल्क वसूला। मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार शरद सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट लियाकत अली, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।