रिपोर्टर अरशद अंसारी
हल्द्वानी में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0 नि0 बलवंत सिंह ,कानि0 प्रवीन ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान फईम अली पुत्र अब्दुल गफूर अली निवासी ठोकर नई बस्ती बनभूलपुरा दूसरा नदीम पुत्र मौ० उम्र निवासी नई बस्ती इन्द्रानगर बनभूलपुरा के द्वारा अनावश्यक रूप से कर्फ्यू वाले क्षेत्र में हलवाई की दुकान संचालित की जा रही थी और लोगों की अनावश्यक भीड़ लगा रखी थी,
उक्त व्यक्तिय व अज्ञात 15 व्यक्तियो के द्वारा अनावश्यक कर्फू वाले क्षेत्र में गैर-अनावश्यक वस्तु की दुकान संचालित करना तथा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया अज्ञात़ की पहचान फोटो-ग्राफ व वीडियो से की जा रही है ।