रिपोर्टर ज़हीर अंसारी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 संजीत राठोर ,कानि0 मुन्ना ,कांस्टेबल संजय साहनी के द्वारा बनफूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वालरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान 1- मौ मोहसिन पुत्र मुस्लिम निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा , 2- नाजिर पुत्र समीर निवासी लाइन नम्बर-8 बनभूलपुरा के द्वारा अनावश्यक रूप से कर्फ्यू वाले क्षेत्र में घूम रहे थे
उक्त व्यक्तियों के द्वारा अनावश्यक कर्फू वाले क्षेत्र घुसने तथा धारा 144 सी0आर0पी0सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा० द० वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा 10 अन्य वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो-ग्राफ से की जा रही है ।