कालाढूंगी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान लोग आवाजाही करने से बाज नही आ रहे है । दूसरे राज्यों से बिना अनुमति का लोग उल्लघंन कर रहे हैं। शुक्रवार की रात्रि बिना अनुमति के दिल्ली से आने पर एक युवक और उसे लाने बाले कार चालक के विरुद्ध पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से बिना अनुमति से आने बाले कई परिवार व कई लोगो को अभी तक कालाढूंगी पुलिस ने डॉक्टरों से चेकव करा कर रामनगर कोरेंटिंन भेजा है लेकिन लोगो की आवाजाही को बंद नही हो रही है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया रात्रि में उप निरीक्षक भूपाल राम अपनी टीम के साथ नैनीताल तिराहे पर रोज की तरह वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। रामनगर की तरफ से कार आती दिखाई दी । कार एक व्यक्ति उतरकर पैदल नैनीताल तिराहे पर आया पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कालाढूंगी अपनी रिश्तेदारी में में आया है। कार से उतरने की बात कहे जाने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह दिल्ली से आ रहा है। उसका नाम देवानंद पुत्र धर्मवीर निवासी नारायणनगर मल्लीताल नैनीताल व हाल निवासी नई बस्ती काठगोदाम है। आज गांव की कार आने के कारण वह इसमे बैठकर आ रहा था कार संख्या यूके 0,4 टीए 8300 के चालक ने अपना नाम आशीष कुमार पुत्र हरीश चंद्र निवासी नारायणनगर मल्लीताल नैनीताल बताया चालक ने बताया की वह किसी अनुमति लेकर किसी विदेशी नागरिक को छोड़ने एयरपोर्ट दिल्ली गया था। वहा हमारे गांव के एक व्यक्ति है जो दिल्ली में फस गए थे । गलती से उनको ले आया हूँ। रास्ते मव जहाँ भी पुलिस का बेरियर मिलता था। वहाँ पर में उनको उतार देता था।और उसके बाद कार में बैठा लेता देवानंद द्वारा बिना अनुमति के दिल्ली से आने व चालक द्वारा अनुमति पत्र दुरप्रयोग कर कार में चोरी छिपे सावरी व लॉक डॉउन का पालन न करने को लेकर दोनों के विरुद्ध कालाढूंगी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों लोगो को 14 दिन के लिए रामनगर कोरंटिन किया गया है।