रिपोर्ट- मोहम्मद उस्मान अंसारी
लॉकडाउन में भी नशे का कारोबार करने वाले दो नशे के सौदागरों को आज पुलिस झनकईया पुलिस ने एक हजार से ज्यादा नशे के कैप्सूलों के साथ किया गिरफ्तार। पकड़े गये दोनों नशा तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा लॉक डाउन में नशे की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज जनपद के नेपाल बॉर्डर पर स्थित झनकईया थाना पुलिस ने मेलाघाट में मुखबिर की सूचना पर नानकमत्ता के बिधेया गॉव निवासी दो सगे भाई रंजीत सिंह और मनिदर सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह को पकड़ा। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 1084 नशे के कैप्सूल बरामद हुए। झनकईया थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों नशे के सौदागरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। वही पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।














