रिपोर्टर रवि गोपाल बरगली
पिछले कई दिनों से सोशियल मीडिया देख रहा हूँ हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्रीमान त्रिवेन्द्र रावत जी के कोरोना के दौरान लिए गए फैसले पर कई प्रकार प्रतिक्रिया आ रही है कई तो असभ्य भाषा का भ-ी प्रयोग कर रहे है जो गलत है मित्रो मुझे जहाँ तक लगता है इस कोरोना वैश्विक संक्रमित ईमहामारी बीमारी में स्थाई फैसला नही लिया जा सकता है ,इस बीमारी में कोरोना की रिपोर्ट ,स्थिति ,विश्व स्वाथ्य संगठन, केंद्र सरकार ,के दिशा निर्देश से फैसले बनते है और बदलते है । जहाँ तक है कुछ घण्टो में भी फैसले बदले जा सकते है ।
फैसला लेने या बदल देने से ऐसा नही है कि मुख्यमंत्री जी को प्रदेश वासियों की एव प्रवासी उत्तराखंड के भाई बहिनो की चिंता नही है ।आपकी सलामती के लिए ये फैसले बदल और बना रहे है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ही आज उत्तराखंड कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देकर विजय की तरफ है ।
जान है तो जहान है
सावधान रहें सर्तक रहे












