रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से गौरक्षा धाम को मिले 12लाख1 2 हजार रुपए
हल्दूचौड़ सांसद अजय भट्ट यहां स्थित गौरक्षा धाम के लिए वरदान साबित हुए हैं सांसद अजय भट्ट द्वारा जहां व्यक्तिगत तौर पर हरे कृष्णा आश्रम गौरक्षा धाम को मदद कर गोवंश संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया है वहीं उन्होंने 12लाख 12000 की मदद भी दो अन्य लोगों से आश्रम को करवाई है लॉकडाउन के चलते जहां आश्रम में भूसा चारा इत्यादि लाने में दिक्कत हो रही थी वहीं सांसद के प्रयासों से आश्रम को भूसा भी उपलब्ध हुआ है सांसद अजय भट्ट द्वारा गोवंश की सेवा में किए गए अतुलनीय योगदान का क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया है लोगों ने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें एक ऐसे ऊर्जावान गौ भक्त सांसद का सानिध्य मिला है हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि माननीय सांसद जी को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की प्रदान करें
उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ के परमा गांव स्थित हरे कृष्णा आश्रम में गौरक्षा धानम की भी स्थापना की गई है जिसमें वर्तमान में 1000 से ज्यादा गोवंश जानवर पल रहे हैं अधिकांश गोवंश ऐसे हैं जो बीमार हैं अथवा दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं या फिर उन्हें गोवंश का वध करने वालों के कब्जे से मुक्त कराकर यहां पर लाया जाता है यह तमाम व्यवस्थाएं समाज के सहयोग से होती है आश्रम में कई सेवक भी इस काम में रात-दिन एक करे हुए हैं भरत श्रेष्ठ दास, गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास ,पूरन चंद्र जोशी यह सभी लोग आश्रम के प्रबंधक गौ भक्त रामेश्वर दास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस पुनीत कार्य को पूरा कर रहे हैं लेकिन वर्तमान में जब लाक डाउन चला अथवा चल रहा है ऐसे में आश्रम को दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी बंद जैसी हो गई है जिसका असर गोवंश के पालन पोषण पर पड़ रहा है इसके अलावा ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था नहीं होने से भी बाहरी स्थानों से भूसा लाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लालकुआं क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता तथा सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती को जब इस समस्या से अवगत कराया गया तो वे तुरंत गौरक्षा धाम पहुंचे तथा उन्होंने वस्तु स्थिति से सांसद अजय भट्ट जी को भी अवगत कराया इस पर अजय भट्ट द्वारा तुरंत जिलाधिकारी नैनीताल से आग्रह कर आश्रम का मौका मुआयना कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने की बात की गई जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशु चिकित्सकों का एक पैनल बनाकर आश्रम भेजा गया पशु चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एक हजार के लगभग गोवंश पल रहे हैं तथा प्रतिदिन ₹1,11,000 का खर्चा गोवंश की सेवा में आता है जो अपने आप में बहुत बड़ा चुनौती भरा कार्य है इस पर सांसद अजय भट्ट द्वारा हंस फाउंडेशन से 11,00000 रुपए की मदद आश्रम को करवाई गई एक अन्य से उनके द्वारा ₹111000 की मदद भी कराई गई उधम सिंह नगर की सीमा से सटे क्षेत्र से भूसा चारा इत्यादि लाने में ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने से दिक्कतें हुई थी ऐसे में सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से भूसा लाने का पास बनाया गया तथा दो ट्रॉली भूसा भी आश्रम को उपलब्ध हुआ सांसद अजय भट्ट द्वारा बाकायदा गौरक्षा धाम का भी निरीक्षण किया गया उनके साथ स्थानीय विधायक नवीन दुम्का भी मौजूद थे सांसद तथा विधायक द्वारा गौ रक्षा धाम के प्रबंधक रामेश्वर दास को आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी वे हर संभव मदद करते रहेंगे उल्लेखनीय है कि विधायक नवीन दुम्का द्वारा पूर्व में आश्रम को एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है इसके अलावा विधायक निधि से भी उनके द्वारा ₹500000 दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है स्थानीय लोगों ने सांसद अजय भट्ट विधायक नवीन दुमका का आभार जताते हुए कहा कि उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों के चलते गोवंश सेवा में आ रही दिक्कतों का काफी हद तक समाधान हुआ है और उक्त जनप्रतिनिधियों की प्रेरणा से कई अन्य लोग भी गोवंश की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं आश्रम के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गोरापड़ाव क्षेत्र के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह नेगी द्वारा ₹51000 गौरक्षा धाम को दिए गए हैं इसके अलावा लाल कुआं नगर के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा द्वारा ₹11000 की मदद गौरक्षा धाम को की गई है जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट द्वारा एक ट्रॉली भूसा आश्रम को दिया गया है भद्रकाली समिति के अध्यक्ष योगेश पंत द्वारा ₹5100 गौ रक्षा धाम को दिया गया है इसके अलावा लाल कुआं के आशु अग्रवाल द्वारा लगभग ₹30000 का पशु आहार एवं राशन आश्रम को दिया गया है आश्रम से जुड़े गौ भक्त और गौ सेवकों का कहना है कि सांसद अजय भट्ट की पहल के बाद अब उन्हें उम्मीद हो चुकी है कि गोवंश की सेवा में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी इधर स्थानीय लोगों ने सांसद अजय भट्ट के प्रयासों की सराहना की है साथ ही उन्होंने सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के प्रयासों को भी सराहनीय बताया है













