रिपोर्टर ज़फर अंसारी
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री राहत कोष में दुग्ध उत्पादको,कर्मचारियो व आंचल परिवार से जुडे लोगो के सहयोग से सोलह लाख धनराशि का चेक दुग्ध विकास मंत्री धनसिह रावत के हाथो से मुख्यमंत्री को भेट किया ।
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों की सरहना करते हुए प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री राहत कोष मे सोलह लाख सत्रह हजार की धनराशि का चेक दुग्ध विकास मंत्री धन सिह रावत के हाथो मुख्यमंत्री को सौपा तथा इस अवसर पर श्री बोरा ने समस्त दुग्ध उत्पादको, उपभोक्ताओं, कर्मचारियो, अधिकारियों एंव आंचल परिवार से जुडे सभी वर्गो का दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी की ओर आभार व्यक्त कर सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया ।












