
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है।अस्पताल से घर को कोरोना से जंग जीतकर निकला वार्ड नबर तीन कालाढूंगी निवासी अताउर्रहमान पर फूलों की बारिश हुई। हल्द्वानी अस्पताल से घर के लिए छुट्टी मिली तो डॉक्टरों ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया । इनका इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल टीम का भी सम्मान किया गया। जब अस्पताल से बाहर निकले तो हास्पिटल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ अन्य लोगों ने तालियों से स्वागत किया। एक माह के अंतराल में लगातार सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल से कोरोना के 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जैसे ही अताउर्रहमान घर पहुँचा तो वार्ड सहित व पास पड़ोस के लोगो ने फूल व तालिया बजाकर उनका स्वागत किया और सुखद और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। बही स्टाफ ने मरीजों का फूल बरसा कर स्वागत किया और विदाई दी। एक माह में 39 मरीज ठीक होकर घर पहुँच चुके है । वहीं, अब तक इस वायरस से जंग जीतकर लोगों की घर वापसी हुई है। फिलहाल अस्पतालों में 21 मरीज भर्ती हैं। वार्ड नंबर तीन कालाढूंगी निवासी अताउर्रहमान का 22 वर्षीय युवक कोरोना वायरस को हरा कर विजेता की तरह हाल स्थित शुशीला तिवारी हॉस्पिटल से बाहर आया। स्वास्थ्यकर्मियों ने उसको ताली बजाकर और फूलों की बारिश कर उसे विदा किया। कालाढूंगी पहुंचने पर भी उसके स्वागत के लिए लोग सड़कों पर खड़े थे।अताउर्रहमान 5 अप्रैल को संक्रमित पाया गया था। जब वह रामनगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ तो घबराहट और बेचैनी हो रही थी। उसे पता नहीं था कि आगे क्या होगा। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और 1 माह में कोरोना का जंग जीतकर बाहर आया तो स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर और फूलों की बारिश कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। माला पहनाकर जब स्वास्थ्यकर्मियों ने विदा किया तो उसकी आंखें भर गईं।
स्वास्थ्यकर्मियों, सीएमओ,भारती राणा व पुलिसकर्मियों की तारीफ की कोरोना विजेता युवक हल्द्वानी आइसोलेशन वार्ड के डॉक्टर, नर्स, फार्मेसिस्ट की सेवा का जमकर तारीफ कर रहा है। उसका कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने दवा से लेकर खाने तक का पूरा ख्याल रखा। मन में जो डर था, उसे निकाला। मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी।कोरोना से जंग जीतने बाले अताउर्रहमान ने जिलाधिकारी सबीन बंसल, शुशीला तिवारी डॉक्टर अरुण जोशी पुलिस अधिकारियों की भी खूब तारीफ कर रहा है। युवक का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दूरी बनाकर रहें। लॉकडाउन का पालन करें। घर से बाहर नहीं निकले और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
स्वास्थ्यकर्मियों ने पेश की नजीर
मरीज के स्वस्थ होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर और फूलों की बारिश कर देश में एक नजीर पेश की है। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस का सच्चा योद्धा तो वहीं है। वह हमारे यहां से बहुत खुश होकर गया। अब हमारे यहां से जो भी मरीज डिस्चार्ज होंगे, उनका इसी तरह स्वागत करेंगे। इस मौके वार्ड सभासद दानिश, फिदाउर्रहमान, प्रेम प्रकाश गोयल, प्रेम चंद्र मित्तल, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद नईम, अमित मित्तल, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नबाब, मोहम्मद अनीश, जियाउर्रहमान फारूकी, आरिफ फारूकी, मुनाब्बर हुसैन, हरीश, आदि लोगो फूल बर्षा कर स्वागत किया।











