रिपोर्टर – गोपाल बरगली
ओखल कांडा के में विद्युत कर्मी नारायण दत्त फुलारा श्री सदानंद फुलाराग्राम सभा पसियां नैनीताल की करंट लगने से मौके पर हुई मौत बताया जा रहा है यह लाइनमैन सुयाल हेड़ा खान में है जबकि यहां मौजूद लाइनमैन होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा क्यों बुलाया गया अन्य जगह से बुलाया गया इसमें विद्युत विभाग की लापरवाही देखी जा सकती है। आप साफ-साफ फुटेज में देख सकते हैं युवक को करंट लगा ट्रांसफार्मर से 300 मीटर आगे जाकर गिरा । जैसे ही खबर गांव वालों को पता चली पूरे गांव में कोहराम मच गया पूरा गांव धीरे-धीरे मौके पर हो गया इकट्ठा गांव वालों ने विभाग और ठेकेदार की लापरवाही साफ-साफ बताइए जिसके चलते इस युवक की गई है जानजिस तरीके से ट्रांसफार्मर कि हालात है उसको देखते हुए साफ-साफ लापरवाही देखी जा सकती है
आए दिन होता रहता है यह खराब ।पूरा मामला हम आपको बताते हैं। लाइट को सही करने को लेकर लिया गया था शटडाउन। युवक पहुंचा काम करने जैसे ही उसने अपना काम शुरू किया था लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था। काम पूरा करने से पहले ही विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइट चालू कर दी गई ।जैसा कि आप फुटेज में देख सकते हैं। कि एक युवक नीचे पड़ा है। जिसके चलते विद्युत विभाग की लापरवाही साफ देखी जा सकती है । बताया जा रहा है कि लाइट सही करने के लिए शटडाउन लिया गया था। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया काम करते वक्त अचानक ही लाइट चालू कर दी गई ।यह विद्युत विभाग,और ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही है । जिसके चलते इस युवक की जान गई है । लेकिन दूसरी बड़ी लापरवाही की बात अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर। नहीं पहुंचा है













