रिपोर्टर शहीद अंसारी
शेरगढ़ पुलिस की गुंडागर्दी चली खुलकर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष का आरोप पुलिस कास्टेबल ने मारा डंडा
बरेली । भीम आर्मी के स्थानीय मंडल अध्यक्ष का आरोप है की पुलिस कास्टेबल ने उसके साथ जातीसूचक गालिया दी गई और मारपीट की गई जिसके कारण उसके हाथ में फैक्चर हो गए है। भीम आर्मी नेता आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में कोई कारवाही नहीं कर रही है।
भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष बरेली रविन कुमार गौतम ने बताया कि में 18/04/2020 को शाम 9:30 बजे अपने अपने बड़े भाई को बहेड़ी अरोड़ा हॉस्पिटल मे भर्ती कराकर वापस कुँवर गढ़ा लौट रहा था तभी मुझे पनवड़िया चेक पोस्ट पर थाना शेरगढ़ के सागर नाम के सिपाही ने रोक लिया और मुझसे बाइक के पेपर्स अपना डीएल दिखाने को कहा जिसके बाद मैंने उन्हें बाइक के पेपर्स और डीएल दिखा दिया। फिर उन्होंने मेरा नाम पूछा तब मैंने उन्हें अपना नाम रविन कुमार गौतम बताया फिर उन्होंने मेरा नाम सुनते ही मुझे बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया और मुझे जाति सूचक गाली देने लगे। उसके बाद मुझे इतना मारा कि मेरा दाहिना हाथ तक तोड़ दिया।रविन कुमार गौतम का कहना है कि जिसकी शिकायत मैंने थाना शेरगढ़ में की तब उन्होंने ना ही इस पर कोई कार्यवाही की और ना ही मेरी कोई मदद की। उनका कहना है कि इस मामले में जांच कर कार्यवाही करे अगर सिपाही सागर को दोषी पाया जाता है तो उचित कार्रवाई करें अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही होती है तो भीम आर्मी बरेली मण्डल की समस्त टीम लॉकडाउन खुलते ही सिपाही सागर के खिलाफ रोड पर आने के लिये वाध्य होगी ।















