रिपोर्टर शहीद अंसारी
विधानसभा 118 में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अताउर रहमान बहेड़ी गरीबों में अनाज वितरण करते हुए नजर आए और उनके कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़े जी जान से गरीबों की मदद करते हुए नजर आए और कहा बहेड़ी में किसी को भी हम भूखा नहीं सोने देंगे
तस्लीम अंसारी लईक उस्मानी व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा
समाजवादी पार्टी बहेड़ी के पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने मोहल्ला क़ानून गोयान और मदार नगर के गरीबों,, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के घरों में राशन सामग्री का वितरण कराया जिसमें बहेड़ी नगर प्रभारी नसीम उर रहमान साहब कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेता जी विधान सभा मीडिया प्रभारी विजय दत शर्मा जी योवा जनसभा के अध्यक्ष इमरान रजा शकील रजा विधान सभा महासचिव हाशिम अली आसिफ नेता जी असलम खां जावेद कुरैशी मोहम्मद अशरफ शादाब शेरे वाले















