रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
(1)
हल्द्वानी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में एस आईं धरम सिंह , अनिल शर्मा के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि निहाल सिंह पुत्र सुनिल सिंह निवासी कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा , नीरज पुत्र ओमीशंकर निवासी निकट कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा राकेश पुत्र गोरीशंकर निवासी कब्रिस्तान गेट बनभूलपुरा व अन्य 5 लोग कब्रिस्तान गेट के पास आपस में लड़ने लगे इनको लाक-डाउन के सम्बन्ध में अनुपालनार्थ समझाया गया परन्तु भीड़ लगाए रहे इनके द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र कब्रिस्तान गेट में लड़ना/आमादा फोजदारी होना ,धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन है इनके विरुद्ध धारा 188/269/270 भा०द०वि० का अभियोग पंजीकृत किया गया व वांछित किए गए लोगों की पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।
(2)
हल्द्वानी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में एस आईं कुसुम रावत ,कांस्टेबल संजय साहनी के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान लाइन नम्बर-17 में 4/5 व्यक्तियो के द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन वाले क्षेत्र लाइन नम्बर-17 पर भीड़ में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा अनावश्यक लाकडाउन वाले क्षेत्र घुसने तथा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया तथा वांछितो की पहचान फोटो-ग्राफ से की जा रही है
(3)
हल्द्वानी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में एस आईं मनोज कुमार यादव,अमनदीप ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वइरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समिन पुत्र इस्लाम निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा अन्य 6 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाकडाउन क्षेत्र जवाहर नगर क्षेत्र में दुकान में चावल खरीदने को लेकर आपस में भिड़े और लोगों की भीड़ एकत्र की । उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा० द० वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 6 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।












