रिपोर्टर गोपाल बर्गली
युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा सीमाओं पर हुए अलग अलग आतंकी हमलों में शहीद हुए वीर जवानों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि इन जवानों की बदौलत ही हम चैन की नींद सो पाते हैं इसलिए भगवान के बाद ये ही हमारे रक्षक हैं, और युवा कांग्रेस जिला संयोजक उमेश बिनवाल ने कहा कि इन जवानों का जितना सम्मान किया जाए वो कम है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शहीदों के परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे और सरकारों ने आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
इस दौरान वहां जिला संयोजक उमेश बिनवाल, गर्वित पाण्डे, हर्षित सनवाल, उदित पलङिया, अंकित बिनवाल, खीमानन्द बिनवाल आदि थे














