संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली बना करुणा का हॉटस्पॉट
बरेली में कोरोना का एक और मरीज मिला:-
बरेली के थाना सीबीगंज इलाके के महेशपुरा के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 6 मई को एक प्राइवेट लैब में युवक का सैंपल लिया गया था। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि वह 21 मार्च से बाहर नहीं गया था।
ग्राम महेशपुरा में सपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव जी के निवास के पीछे वाली गली मैं कोरोना पॉजिटिव जुबेर (35 वर्ष) पुत्र मुशर्रफ बेग ट्रक चालक निकला है। दिनांक 06.05.2020 को प्राइवेट लैब मे जुबेर का सैंपल लिया गया था। जिसमें उसकी आज दिनांक 9.5.2020 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार में जुबेर की पत्नी सबा खातून (उम्र लगभग 32 वर्ष) 3 साल की बेटी असरा, छोटा भाई इमरान (उम्र लगभग 28 वर्ष) व उसकी पत्नी सोनी है। पुलिस व मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है।














