
उपसंपादक ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानीगोला नदी एवं नंदन नदी में खनन को लेकर उपजिलाधिकारी की अहम बैठक।
आज दिनांक 9 मई 2020 को गोला नदी एवं नंदन नदी में खनन संचालन के संबंध में अहम बैठक में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी उपजिलाधिकारी हल्द्वानी क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम हल्द्वानी प्रभागीय लॉगइन प्रबंधक हल्द्वानी वन प्रभाग प्रभाग लॉगिंग प्रबंधक लाल कुआं खनन विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया बैठक के दौरान गोला एवं नंदौर खनन संचालन के संबंध में चर्चा की गई बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम हल्द्वानी द्वारा बताया गया कि गोला नदी में शीश महल एवं राजपुरा गेट को छोड़कर अन्य सभी 9 गेट व् नंधौर नदी में समस्त पांच गेट निकासी हेतु खोल दिए गए हैं शेष गेट को दिनांक 10 मई को निकासी हेतु निकासी हेतु खोले दिया जायगा।उक्त निकासी हेतु खोले गए गेटो मे से आज दिनांक 10/ 5/20 को 1550 वाहन लालकुआं खनन प्रभाव 550 वाहन हल्द्वानी एवं 435 वाहन नंधौर खनन प्रभाग से कुल 2535 वाहनों के द्वारा लगभग 12675 घन मीटर निकासी की गई इनमें से लगभग 3500 मज़दूरों के लिए रोजगार सृजित होने के साथ ही राज्य सरकार को लगभग 62,50,000/- राज्यस्व की प्राप्ति हुई। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं विकास निगम हल्द्वानी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 7 मई को बेरीपड़ाव दिनांक 8 मई को शीश महल एवं इंद्रानगर गेट 9 मई को राजपुरा गेट पर कार्य कर रहे मज़दूरों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति की गई। वर्तमान तक गोला नदी में लगभग 519 क्विंटल चावल 71 कुन्तल दाल,29 कुंतल नमक,2526 लीटर तेल, 26 कुन्तल आटा, एबम 3 कुन्तल आलू का वितरण किया गया है उक्त क्षेत्र विकास निगम हल्द्वानी द्वारा अवगत कराया गया है । कि एवं नदी में खनन कार्य में लगे मज़दूरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के परिपेक्ष में खनन के दौरान सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है । श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। मज़दूरों एवं वाहनों के कर्मियों के स्कैनिंग हेतु 6 थर्मल स्केनर की व्यवस्था वन विकास निगम द्वारा कर ली गई है । केसर स्वामी एवं स्टॉकिस्ट द्वारा वाहनों को सैनिटाइजिंग करने की व्यवस्था की गई है ।साथ ही उपलब्ध श्रमिकों के अतिरिक्त प्रदेश के बहार के मज़दूरों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम हल्द्वानी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि गोला में पंजीकरण में को परेशानी हो तो समस्या के समाधान हेतु संपर्क कर सकते हैं।













