रिपोर्टर अतुल अगरवाल

हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम एस आई मनोज यादव, कांस्टेबल रूप बसंत राणा, अमनदीप सिंह के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन होने पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व चेकिंग के दौरान अभियुक्त नरेश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी गफूर बस्ती ,जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल को चोरगलिया रोड क्रासिंग के पास से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम व 188/269/270 आई पि सी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया .
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई बलवंत सिंह कम्बोज,अमनदीप ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 1 अफजाल पुत्र छोटे शाह निवासी मलिक का बगीचा बनभूलपुरा अन्य 5 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाकडाउन क्षेत्र मलिक का बगीचा क्षेत्र में घूम रहे थे और इनके द्वारा मास्क भी नहीं पहना था, उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा० द० वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 5 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।
हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई मनोज कुमार यादव,अमनदीप ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅकडाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 1 अमित पुत्र बालकराम निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा 2 नदीम कुरैशी पुत्र हमीद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा व अन्य 4/5 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाकडाउन क्षेत्र जवाहर नगर क्षेत्र में भीड़ बनाकर घुम रहे थे तथा मास्क भी नहीं पहना था, सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया, उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा० द० वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 4/5 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।












