
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकीकालाढूंगी रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आई तेज आंधी काली घटा के साथ दिन में ही अंधेरा हो गया । और बारिश से क्षेत्र में कई जगह रोड पर पेड़ गिर गए। हलद्वानी रामनगर मार्ग में हनुमान मंदिर के निकट बिजली की 11 हाज़र लाइन पर पेड़ गिर गया। इससे लाइनें तो नही टूटी है लेकिन एहतियात के तौर पर विभाग द्वारा लाइट को बंद किया गया है वही विभिन्न जगहों में पेड़ गिरने से कई बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं। दोपहर डेढ बजे मौसम में बदलाव आया। तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन आंधी कई क्षेत्रों की बिजली भी ले उड़ी, जिससे लोगों को परेशानी हुई। तेज आंधी के दौरान नगर में कई दुकानों के बाहर पड़े टिन शेड उड़ गए। इसके अलावा यहाँ तेज आंधी से आम लीची की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। आंधी से पेड़ में लगेअमिया टूट गईं। इससे बगीचे मालिकों को नुकसान का सामना करना पड़ा।














