
कॉर्बेट बुलेटिन संपादक मुस्तज़र फारूकीकालाढूंगी । नई दिल्ली से आये 2 लोगों पर चोरी छिपे रहने तथा जानकारी छिपाने के आरोप में कालाढूंगी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी को सूचना मिली कि दो व्यक्ति नरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व बहादुर सिंह निवासी ग्राम दोहनिया कोटाबाग
महेंद्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी ग्राम – देवीरामपुर दोनों निवासी कोटाबाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार यह लोग नही चाहते थे कि प्रशासन तक उनकी आने की सूचना पहुंच सके। ये लोग चुपचाप अपने घरों में रह रहे थे। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के आदेश पर कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी अपनी मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर नई दिल्ली से आये दोनों लोगो से आने की अनुमति मांगी गई, तो दोनों के पास नई दिल्ली से आने की कोई अनुमति नहीं थी। उक्त व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार बिना प्रशासन अनुमति के चोरी छिपे घर आकर कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-74/2020 धारा 188/ 269/270 आई.पी.सी. व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 व 3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दोनों व्यक्तियों को रामनगर आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया











